अररिया (बिहार) ◆बिहार राज्य दफादार चौकीदार पंचायत जिला शाखा अररिया, पूर्णिया और किशनगंज की संयुक्त बैठक शनिवार को परमान नदी किनारे बाबा जी कुटिया के प्रांगन में हुई।बैठक की अध्यक्षता प्रमंडलीय सचिव रामदेव पासवान ने की। जबकि बैठक में मुख्य अतिथि के रुप में राष्ट्रीय महासचिव डा संत सिंह, विशिष्ट अतिथि जीतू सिंह, पूर्णिया के अध्यक्ष पप्पु उपस्थित थे।बैठक को संबोधित करते राष्ट्रीय महासचिव डा संत सिंह ने कहा कि आगामी विधान सभा चुनाव में अध्यादेश लाकर बहाली का प्रावधान कराया जाएगा। ताकी पूर्व ओर वर्तमान में सेवानिवृत्त होने वाले चौकीदार दफादार के आश्रितों का बहाली किया जा सके। पुलिस प्रशासन पर चौकीदार दफादारों के साथ भेदभाव का भी आरोप लगा कर कहा कि महलगांव थानाध्यक्ष उनका शोषण कर रहे हैं।
रिपोर्टिंग
राहुल यादव, अररिया,बिहार